ग़ाज़ीपुर

बिना भेदभाव किए हम सब लोगों को एक मंच पर आना होगा

रामधारी यादव ने कहा कि आज देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है

गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए की चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम सरौली में संतोष राम के अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में बोलते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कमेटी के मनोनीत सदस्य रामधारी यादव ने कहा कि आज देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है।विकास का क्रम रुक गया है,महंगाई की मार जनता झेल रही है,इसलिए हम सभी लोगों को मिलकर पीडीए के कार्यक्रम को सफल बनाते हुए 2027 की लड़ाई को जितना है।शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव भरत यादव ने कहा कि बिना भेदभाव किए हम सब लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी हम सभी लोगों की सरकार बन सकती है।आपस में शिकवा शिकायत दूर करते हुए 2027 में भाजपा को हराना ही हम लोगों का लक्ष्य है।राजेश यादव जिला सचिव ने कहा कि यदि बेरोजगारी व महंगाई से बचाना है,तो पीडीए कि सरकार बनानी होगी,और जिला कोषाध्यक्ष रामबचन यादव पूर्व प्रधान ने कहा कि अब समय आ गया है,कि हम सब लोग मिलकर अपना एक लक्ष्य बनाते हुए इस जालिम सरकार से निजात पाने के लिए एक मंच पर आना होगा।समाजवादी जनता पार्टी के प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने कहा कि हमें अपने अधिकार को बचाने के लिए अपने निर्वाचन का प्रयोग करते हुए,इस भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए मिलकर एकत्र होकर वोट डालने की जरूरत है।आगे कहा कि हम लोगों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए एक मंच पर आना होगा तभी हम पीडीए कि सरकार बना सकते हैं।आप लोगों के बल पर ही हमारी सरकार बन सकती है।इस मौके राजेश यादव,बलिराम यादव,संतोष यादव,अमरनाथ यादव,सीताराम भारती,भुनेश्वर यादव प्रधान,अजीत यादव,अमला यादव,विनोद चौधरी,पप्पू गिरी,अशोक चौधरी,योगेश,गजेंद्र,मुन्ना,रामेश्वर,रामाश्रय हंसराम,दीनदयाल विश्वकर्मा,कैलाश,त्रिलोकी राम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button