ग़ाज़ीपुर

सैदपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार‌ किया गया

सैदपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार‌ किया गया

गाजीपुर।थाना सैदपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 190/2024 धारा308(5)/115(2)/351(3)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *13.09.2024* उ0नि0 कौशलेश शर्मा मय हमराह के बहरियाबाद ओवर ब्रिज हाइवे के पास से मु0अ0सं0-190/2024 धारा 308(5)/115(2)/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त *आकाश पुत्र खुशदिल गौतम* निवासी चुमकुनी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को एक चार पहिया वाहन सुजुकी प्रांकस वाहन सं0- UP 65 EY 7538 , 1200 रुपये मालमुकदमाती व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन साथ समय करीब *03.50 बजे* कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना सैदपुर पर *मु0अ0सं0- 190/2024 धारा 308(5)/115(2)/351(3) बीएनएस* पंजीकृत है । तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस कि बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* आकाश पुत्र खुशदिल गौतम नि0 चुमकुनी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष
*अपराधिक इतिहासः*
*1* .मु0अ0स0 190/2024 धारा 308(5)/115(2)/351(3)/317(2) बीएनएस थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगी –*
अभियुक्त के पास से एक चार पहिया वाहन सुजुकी प्रांकस वाहन सं0- UP 65 EY 7538 , 1200 रुपये मालमुकदमाती व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* –
1.निरीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
2.उ0नि0 कौशलेश कुमार शर्मा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
3.का0 विपिन यादव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
4.का0 विष्णु कुमार गौतम थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
5.का0 अभिषेक तिवारी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
6. का0 बसंत यादव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button