ग़ाज़ीपुर

खनन माफिया सक्रिय,जबरदस्ती डंपर लगाकर जेसीबी से‌ मिट्टी खुदाई व ढ़ोआई कर रहे

किसकी मेहरबानी से हो रही अवैध मिट्टी खनन

गाजीपुर‌‌।उत्तर प्रदेश खेतिहर मजदूर सामूहिक कृषि सहकारी समिति बोगना की जमीन पर‌‌ बुधवार को फिर खनन माफिया सक्रिय,जबरदस्ती डंपर लगाकर जेसीबी से‌ मिट्टी खुदाई व ढ़ोआई कर रहे थे जैसे ही किसानों को जानकारी हुई तो मौके पर लामबंद हो कूंच कर पहुंच गए किसानों के हाथों में लाल झंडा व डंडा देख खनन माफिया तो फरार हो गए पर मौके पर आधा दर्जन वाहनों को उन्होंने ने कब्जे में लेकर फिर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जो देर शाम तक चलता रहा।मालूम हो कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी बोगना व किसान‌ सभा, खेतिहर मजदूर संघ के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।बीते दिनों 7, 8, 9, 10 फरवरी को गांव में धरना प्रदर्शन किया था धरने में साधन सहकारी समिति के सचिव एवं एडीसीओ मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था।
मांग था कि अवैध खनन रोका जाए,समिति में पूर्व 152 सदस्य थे लेकिन इस समय 10- 15 की संख्या में सदस्य रह गए हैं यह तय हुआ था कि आगामी 5 मार्च को सचिव की उपस्थिति में मृतक सदस्यों के परिवार के सदस्य आधार कार्ड की छायाप्रति व आवेदन पत्र देगे ताकि मृतक परिवार के सदस्यों को सदस्य बनाया जाए।लेकिन इन दोनों मांगों को बिना पूरा किए ही फिर बुधवार को खनन माफिया शासन-प्रशासन के मिलीभगत से अवैध खुदाई का कार्य शुरू कर दिए जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान मजदूर तुरंत वरिष्ठ नेता जनार्दन राम के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए‌।इस संबंध में खनन अधिकारी से वार्ता भी किए तो उन्होंने ने कहा कि हम बाहर हैं अगले दिन मौके पर आएंगे।इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,अमेरिका सिंह यादव,ईश्वरलाल गुप्ता,रामअवध राम,रामशब्द राम,भूमिधर राजभर,शैलेंद्र राम,सुभाष राजभर,रामचंद्र, रामबचन राजभर,खुरमुल्ली राम,जवाहर,रामकरन राम,भीम राजभर सुरेश राम,रामाधार राजभर,श्यामदेव यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button