ग़ाज़ीपुर

क्षेत्र पंचायत की‌ बैठक में दो करोड़ बजट पर मांगा गया प्रस्ताव

योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी

मरदह गाजीपुर।स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक गहमागहमी बीच सकुशल सम्पन्न हुई।जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग दो करोड़ के रुपए बजट पर प्रस्ताव मांगे गए।तथा
वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के कार्ययोजना पर चर्चा किया गया।जिसमें 6 दर्जन जनप्रतिनिधियों ने नये कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया।बैठक में पिछली कारवाई की पुष्टि,स्वयं सहायता समूह,मनरेगा योजना,राज्यवित्त,पन्द्रहवां वित्त योजना,पेयजल एवं स्वच्छता,प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री आवास,पशु पालन एवं पशु टीकाकरण,वृद्धावस्था,निराश्रित महिला,दिव्यांगजन पेंशन,स्वच्छ भारत मिशन,स्वास्थ्य एवं टीकाकरण,शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार,सामूहिक विवाह योजना,मुख्यमंत्री सुमंगला योजना‌,आदि विषयों पर चर्चा किया गया।एपीओ विनय प्रकाश राय ने क्षेत्र पंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है।मनरेगा योजना के चलते गांवों में विकास होता है।गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा।छायादार वृक्ष भी लगाए जा रहे।ब्लाक प्रमुख सीता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है।हर घर में बिजली,पानी,शौचालय और हर गरीब को आवास दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की है।मैं सभी को आश्वस्त करती हूं कि 63 ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराकर गांव को संप्तित किया जाएगा।बीडीओ कौस्तुभ मणि पाठक ने कहां कि दो ग्राम पंचायतों अथवा एक से अधिक मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर क्षेत्र पंचायत ही काम कराएगी।आगे कहा कि कच्चे कार्य के सापेक्ष ही बजट के हिसाब से इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, नाली,आदि पक्के कार्य कराए जाएंगे।वहीं आवास के लिए पात्रता सूचि तैयार करने का निर्देश देते हुए फैमली आईडी बनाने का अपील किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,पारसनाथ यादव,शैलेश यादव,शैलेन्द्र सिंह,राधेश्याम सिंह यादव,भूपेंद्र सिंह,राजबहादुर सिंह,डॉ रविरंजन, एडीओ एजी राममिलन गौड़,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button