घटना/दुर्घटना
किशोरी को बहला कर भगाया,आरोपी पर मुकदमा दर्ज
किशोरी को बहला कर भगाया,आरोपी पर मुकदमा दर्ज

मरदह गाजीपुर।थाना के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर घर से अज्ञात स्थान पर भगा ले जाने के प्रकरण में किशोरी की माँ की तहरीर पर मरदह पुलिस ने मरदह थाना के नसीरपुर कोडरी गाँव निवासी शिव राजभर के खिलाफ सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।किशोरी की मां ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी 15 फरवरी को उनकी पुत्री को बहला -फुसलाकर घर से भगा ले गया है।लड़की अपने साथ घर से कीमती आभूषण भी लेकर गयी है।मरदह पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।