25 गांवों-कस्बों मुहल्लों में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
लगातार 17 दिनों तक ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा सदर व मरदह ब्लॉक में

गाजीपुर। 25 ग्राम पंचायतों में हुआ युवा संवाद का आयोजन लगातार 17 दिनों तक ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा सदर व मरदह ब्लॉक के 25 गांवों-कस्बों मुहल्लों में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,युवा संवाद का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को अपने अधिकारों को समझना और उस पर अमल करना,इसके बाद,गाँव के यूथ द्वारा वॉल पेंटिंग के माध्यम से,पोस्टर से अपने सपने को लेकर जागरूकता संदेश और हेल्पलाइन नंबर को उकेरती हैं,जिससे समुदाय में जागरूकता बढ़ाई जाती है।इसके पश्चात(जेंडर समानता) को समझाने के लिए खेलों के माध्यम से चर्चा होती है, जिसमें लड़के भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।उदाहरण के लिए,लड़के चोटी बनाते हैं,जबकि बच्चियां बल्ब होल्डर में फिट करती हैं।यह गतिविधियाँ समाज में लैंगिक भूमिकाओं को चुनौती देती है,साथ ही ब्रेकथ्रू के गानों ,नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी युवा समूह ने लोगो को अपने सपने के तरफ आकर्षित किया,इस दौरान जनपद ब्रेकथ्रू टीम के सदस्य पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम दिलियां,बौरी,रानीपुर, वाजिदपुर,रूहिपुर,तलवल,सहित में सदर ब्लाक के 13 व मरदह के 12 गांव सम्मिलित हुए।