क्रिकेट में भाभा हाऊस प्रथम,कबड्डी में भी प्रथम भाभा हाऊस प्रथम
कबड्डी (गर्ल्स) में रामानुजन हाऊस प्रथम,खो-खो (ब्वॉयज) में रमन हाऊस प्रथम


गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के एम आर डी पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में चल रहे पांच दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया।जिसमें क्रिकेट,कबड्डी, खो-खो,सेक रेश,फ्रागरेश,स्पुन रेस, स्प्रिन्ट रेस, रस्साकस्सी, डक रेश 180 व 200 मीटर रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रिकेट में भाभा हाऊस प्रथम,कबड्डी में भी प्रथम भाभा हाऊस प्रथम,कबड्डी (गर्ल्स) में रामानुजन हाऊस प्रथम,खो-खो (ब्वॉयज) में रमन हाऊस प्रथम, खो-खो (गर्ल्स) में ग्रीन हाउस प्रथम,स्प्रिन्ट रेस ब्वॉयज में रामानुजन हाउस प्रथम,तथा गर्ल्स में भाभा हाउस प्रथम,स्पून रेस में रमन हाऊस प्रथम,रस्साकस्सी में रेड हाउस प्रथम,म्यूजिकल चेयर में भाभा हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुभाषचन्द्र प्रसाद कार्यक्रम/ लेखाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कार्यक्रम एवं केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार,विशिष्ट अतिथि अंगद यादव राज्य प्रशिक्षक एवं योगाचार्य नेहरू युवा केन्द्र रहें जिन्होंने ने संयुक्त रूप से पांच दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का फीडबैक लेते हुए उत्साह वर्धन किया तथा उत्कृष्ट टीमों को पुष्प गुच्छों सहित प्रशस्ति-पत्र,शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।इस संबंध में दोनों अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थानों में होने चाहिए जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास के साथ ही सार्वगींण उत्थान हो।इस मौके पर कोच मुलायम,प्रबंधक श्रीनाथ यादव,निदेशक अजीत यादव, प्रधानाचार्य सनोवर फ़िरदौस,मधु यादव,मिथिलेश तिवारी, राहुल सिहं, शैलेश पाण्डेय,अबू सलमा,आरसी खानम, आसमा,ममता, सावित्री,सिमरन,नेहा,अंजली मौर्या,साविना खातून आदि मौजूद रहे।