सुहेलदेव का नाम लेने से समाज में भय फैलाने वाले असुरों का विनाश हो जाता:ओपी राजभर
मस्ती में बोलता हूं नहीं तो ईडी व सीबीआई पीछे-पीछे लग जाएगी

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के बरेन्दा गांव में ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से बनाई गई राजा सुहेलदेव की प्रतिमा का प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फीता काटकर अनावरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा की राजा सुहेलदेव हनुमान जी की तरह थे।जिस तरह हनुमान जी का नाम लेते ही भूतप्रेत की बाधाएं खत्म हो जाती है।वैसे ही सुहेलदेव का नाम लेने से समाज में भय फैलाने वाले असुरों का विनाश हो जाता और उनमें राजा के नाम का पर भय फैल जाता है और उनका नाश हो जाता है।सुहेलदेव के वंशज होने के नाते जब सदन में बोलता हूं तो मुख्यमंत्री व स्पीकर कहते हैं अब चुप हो जाओं राजभर बोल रहा है।महाराजा सुहेलदेव जी का वंशज ओमप्रकाश राजभर बोल कुछ भी बोल देगा।मस्ती में बोलता हूं नहीं तो ईडी व सीबीआई पीछे-पीछे लग जाएगी,राजनीति के क्षेत्र में यूपी से ज्यादा बिहार को गर्म कर दिया हूं।सांसद अफजाल अंसारी द्वारा दिए गए कुंभ पर बयान स्वर्ग फूल व नरक में जगह नहीं पर मजाकिया अंदाज में बोले की वह नेता का बयान है,यादव समाज के कुर्बानी वाली बात पर कहां वह सही कह रहे हैं और पीडीए का फार्मूला बता रहे हैं कि सबको समान सम्मान देते हुए साथ लेकर चलें।आगे कहां कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने वर्तमान में जितना विकास किया।पूर्व की सरकारों ने कभी ऐसे सोच भी नहीं रखा।ओपी राजभर ने कहा कि अब देश के युवा अपने देश के हित के बारे में पूरी तरह से समझ चुके है। सुभासपा और भाजपा दोनों मजबूत दल एक साथ होकर सबके दाँत खट्टे करने की क्षमता रखते हैं।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह,प्रधान राजबहादुर सिंह, उमरावती सिंह,राजू राजभर,वेदप्रकाश सिंह,अवधेश राजभर,आशुतोष चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर आदि मौजूद रहे।