चालक को आई झपकी हाई-वे पर पलटा वाहन-450 लीटर दूध खराब
दूध लदी डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के करदह-कैथवली गांव के सामने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर बीती देर रात्रि में दूध लदी डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई,
जिससे डेढ़ घंटे वाराणसी की ओर से गोरखपुर जाने वाले लेन का आवागमन रहा बाधित।मालूम हो कि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी 30 वर्षीय चालक पंकज कुमार वाराणसी स्थित मदर डेयरी प्लांट से दूध लोड़ करके शनिवार की रात 11 बजे चला था जिसको गोरखपुर शहर के गोलघर में जाना है।लेकिन वह जैसे ही थाना क्षेत्र के करदह-कैथवली गांव के सामने हाई-वे पर 1.45 बजे पहुंचा ही था कि चालक को झपकीं आ गयी और बगल से गुजर रहे ट्रेलर वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे बीच सड़क दूध से लदी डीसीएम गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई और आवागमन बाधित हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस व अगल बगल के लोगों ने घायल चालक को वाहन से बाहर निकाल कर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात्रि में करीब दो बजे वाहन पलटने की सूचना मिली थी वाहन को क्रेन के माध्यम से किनारा लगाया गया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका,घायल चालक खतरें से बाहर है।