महाहर धाम: महाशिवरात्रि की तैयारी हो गई तेज,26 फरवरी को मनेगा
हजारों आस्थावानों की आस्था के प्रतीक क्षेत्र के महाहर धाम में भी महाशिवरात्रि

मरदह गाजीपुर।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत विभिन्न शिवालयों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।इसी क्रम में हजारों आस्थावानों की आस्था के प्रतीक क्षेत्र के महाहर धाम में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही हैं।महाशिवरात्रि पर महाहर धाम में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है।जनपद के अलावा गैर जनपदों के शिवभक्त भी महादेव के दर पर मत्था टेकने आते हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व से लेकर एक सप्ताह तक लगातार मेले के आयोजन के साथ ही जलाभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा।इस दौरान हजारों लोगों का जमावड़ा होगा।जिसके मद्देनजर रविवार को शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों की स्थानीय मंदिर परिसर में बैठक हुई।समिति के अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह ने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर समिति अपने सभी प्रकार के रूकावटों को दुरुस्त करने के लिए रूप रेखा तैयार कर चुकी हैं जिसमें साफ-सफाई, रंगाई-पुताई,बैरेकेटिंड, मेला,पेयजल,शौचालय,सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसको समयानुसार पूरा कराने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कासीमाबाद संजय यादव व क्षेत्राधिकारी अनिल चन्द्र तिवारी ने सभी तैयारियों का फीडबैक लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रूप रेखा तैयार करते हुए कार्ययोजना बनाया।इस मौके पर सचिव वीरेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,सुनील सिंह,प्रवीण पटवा,वशिष्ठ शर्मा, सचिन्द्र सिंह,रामप्यारे गोड़,बृजेश सिंह,प्रदीप सिंह,धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।