दिलदारनगर पुलिस ने दो वारण्टी को किया गिरफ्तार किया
लक्षुमन यादव व रामअवध यादव हुए गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना दिलदारनगर पुलिस ने दो वारण्टी को किया गिरफ्तार किया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *16.02.2025* को उ0नि0 हरिमाधव पाण्डेय मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय सेशन जज गाजीपुर द्वारा जारी *मु0अ0सं0 87/2023 धारा 147/323/504/506/308 भादवि थाना दिलदारनगर गाजीपुर* में निर्गत गिरफ्तार वारण्ट से सम्बन्धित वारण्टी लक्षुमन यादव पुत्र सुबेदार यादव तथा रामअवध यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासीगण भक्सी थाना दिलदारनगर गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टीगण का नाम व पताः*
*1.* लक्षुमन यादव पुत्र सुबेदार यादव उम्र 20 वर्ष
*2.* रामअवध यादव पुत्र मुनेश्वर यादव उम्र 45 वर्ष
निवासीगण भक्सी थाना दिलदारनगर गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1.उ0नि0 हरिमाधव पाण्डेय मय टीम थाना दिलदारनगर