ग़ाज़ीपुर

नरवर व श्रवणडीह गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

विभागीय योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई

मरदह गाजीपुर।ब्लाक के नरवर व श्रवणडीह गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।विभागीय योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई जो समस्याएं आई उनको सुनकर अधिकारियों ने समाधान किया।बहुत सारे पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया।नरवर गांव के चौपाल में आएं 3 जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में कहां गया कि इस मिशन से ग्रामीण महिलाएं जुड़े समूह का गठन करें यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्रवणडीह गांव के चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी

अखिलेश प्रजापति 4 समस्याएं सुन तुरंत निस्तारण किया।ग्राम पंचायत के विकास एवं सरकार द्वारा चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचें इसके लिए शौचालय, आवास,पेंशन सहित आदि सुविधाओ का लाभ पात्रो‌ को देने के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गति देने का कार्य करने की बात कहां।साथ ही साथ स्वच्छता,पर्यावरण,जल,शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।इस मौके पर
एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,प्रधान रमेश यादव, संगीता खरवार,सचिव ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button