ग़ाज़ीपुर

श्रीवास्तव की सक्रियता से सियासी अटकलें तेज, 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना!

श्रीवास्तव की सक्रियता से सियासी अटकलें तेज, 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना!

गाजीपुर।भारतीय किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के लगातार चार बार से निर्विरोध जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव की सक्रियता ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। वर्ष 2014 से 2020 तक भारतीय किसान संघ में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद, 2017 से अब तक वे कर्मचारियों के हक के लिए मजबूती से खड़े रहे हैं।समाजसेवा में अलग पहचान बना चुके श्रीवास्तव के प्रति आम जनमानस में विश्वास बढ़ता जा रहा है। खास बात यह है कि हिंदू नेता डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया का उनके आवास पर कई बार आना-जाना और प्रवास करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जंगीपुर या सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का संकेत हाई कमान से मिल चुका है।हालांकि,अभी तक दुर्गेश श्रीवास्तव की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है,लेकिन उनकी बढ़ती सक्रियता और जनसंपर्क अभियान इस संभावना को और मजबूत कर रहे हैं।यदि वे चुनावी मैदान में उतरते हैं,तो गाजीपुर की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button