ग़ाज़ीपुर
दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड बहुमत से 27 वर्ष बाद लौटी भाजपा पार्टी का विजय ज़श्न
पटाखे फोड़,ढोल नगाड़ा बजाकर,नाचते झूमते ज़श्न मनाया

गाजीपुर।दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड बहुमत से 27 वर्ष बाद लौटी भारतीय जनता पार्टी का विजय ज़श्न जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे हर्ष उल्लास से मनाया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली राज्य विधानसभा तथा प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारी बहुमत की जीत पर जिला कार्यालय छावनी लाइन पर भाजपा जिन्दाबाद और भारत माता की जय के साथ वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए पटाखे फोड़,ढोल नगाड़ा बजाकर,नाचते झूमते ज़श्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मूंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय और मजबूत नेता है जिनके नेतृत्व मे देश की जनता को पूरा भरोसा और विश्वास है।और आज का परिणाम इस बात का द्योतक है। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब का राजनीति मे कोई स्थान नहीं होता है यह दिल्ली और मिल्कीपुर कि जनता ने बता दिया है उन्होंने इस प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया है।पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी जनता मे विश्वास व भरोसे के आधार को मजबूत किया है दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त हो चुकी थी। श्री भानु प्रताप सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र मे लगातार 15 दिनों तक प्रवास कर प्रचार अभियान मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि दिल्ली के दिल मे भाजपा और मोदी जी है यह वहां की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बता दिया है।
पारसनाथ राय,सरिता अग्रवाल,प्रो शोभनाथ यादव, दयाशंकर पांडेय,विनोद अग्रवाल,रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह,अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,रूद्रा पांडेय,सुरेश बिंद,रासबिहारी राय, किरन सिंह,अभिनव सिंह, प्रीति गुप्ता,राजन प्रजापति, मनोज बिंद,कार्तिक गुप्ता,नीतीश दूबे,माया सिंह,शनि चौरसिया,गर्वजीत सिंह,संतोष जायसवाल,काशी चौहान, मनोज यादव,काशी नाथ तिवारी,अविनाश सिंह,राजेश सोनकर,आशा प्रजापति,कुंवर बहादुर सिंह,गौरव श्रीवास्तव, हर्षित सिंह,रंजीत कुमार,शनि चौरसिया,सहित आदि लोग उपस्थित थे।नन्दगंज-भारतीय जनता पार्टी नंदगंज मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा और बढ़ापुर शक्ति केंद्र के लोगों द्वारा नंदगंज बाजार स्थित संकट मोचन धाम मंदिर पर दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान वितरण करके जश्न को मनाया।मुख्य रूप से विजय जायसवाल,भानु प्रताप जायसवाल,संतोष जायसवाल,गौरव सिंह,रविन्द्र जायसवाल,आनंद जायसवाल,मुकेश श्रीवास्तव,मयंक जायसवाल,दुर्गेश सिंह,श्रवण बरनवाल,मंगल सोनकर, आदि उपस्थित रहे।