हनुमान मंदिर के उपर त्रिमूर्ति कपि की प्रतिमा स्थापित कर दिया अनुपम संदेश
मंदिर स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन


जखनियां गाजीपुर।जखनिया विकासखंड के ग्रामसभा मुडिंयारी में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से तीन कपिं रूप मूर्तियों की स्थापना मंदिर के ऊपर एक स्लोगन के साथ सिद्ध पीठ भुड़कुंडा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज के हाथों अनावरण करते हुए प्रतिष्ठित किया गया वही बताते चलें की संकट मोचन हनुमान मंदिर मुडिंयारी की स्थापना 2003 से शुरुआत की गई जो 2019 में भव्य तरीके से हनुमान जी की मूर्ति के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराके प्रतिस्थापित की गई। मंदिर अपनी भव्यता के लिए काफी लोकप्रिय है भक्तों की अपार भीड़ इस मंदिर में लगी रहती है। यह मंदिर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूरदराज के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र बन गया है। इसी कड़ी में मंदिर समिति व ग्रामीणों द्वारा आज तीन मूर्तियों को मंदिर के ऊपर स्थापित किया गया। जिससे समाज को एक अच्छा संदेश जाए मूर्तियों के सामने लिखा गया बुरा मत देखो, बुरा मत कहो ,बुरा मत सुनो, मंदिर समिति के पुजारी दुबरी पाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि 2019 में हनुमान जी की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग व सहमति से समाज में एक अच्छा संदेश जाए। इसी सोच के साथ आज इन तीन मूर्तियों की स्थापना व अनावरण कराया गया है।मंदिर समिति द्वारा मूर्ति स्थापना व अनावरण के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी मंटू सिंह ने कहा कि मंदिर पर लोग आए पूजा करें साथ ही साथ समाज में एक अच्छा संदेश लेकर जाएं यही हम लोगों की सोच रही है। आज इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी दुबरी पाल मंटू सिंह प्रख्यात समाजसेवी व प्रकृति प्रेमी अरविंद कुमार यादव आजाद चंद्रमा यादव ओमप्रकाश पांडे मिंटू यादव पप्पू पाल दुर्गा पाल ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव दिनेश सिंह मोहन राजभर संतोष सिंह मुन्ना सिंह गप्पू सिंह अश्वनी सिंह बृजेश सिंह सहित तमाम सम्मानित क्षेत्रवासी व भक्त गण मौजूद रहे।