
मरदह गाजीपुर।थाना परिसर में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक माहौल में मनाए जाने हेतु एक बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। बैठक में नायब तहसीलदार कासिमाबाद अनुराग यादव ने उपस्थित लोगों से इस त्योहार के अवसर पर शान्ति सौहार्द बना कर आपस मे भाईचारे की भावना से त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।त्योहार के अवसर पर अशांति पैदा करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग यादव,मरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक मोहम्मद सैफ,विनोद चौधरी समेत स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।