डीएम व एसपी की सख्ती किसी बक्शा नहीं जाएगा
अशांति फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर होगी कठोर कार्रवाई

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा आगामी त्योहारों होलिका दहन/होली,रमजान पर्व आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।महोदय द्वारा मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में त्योहारों के दृष्टिगत लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनसे संवाद किया गया तथा सकुशल,शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने के लिए सभी से अपील की गई।त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी अधिकारीगण/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर, संवेदनशील गाँवों में अलग से पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर तथा धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त मीटिंग में अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष,राजस्व व अन्य विभाग के विभिन्न अधिकारीगण एवं शांति समिति के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थें।