घटना/दुर्घटना
बरही चट्टी की चर्चित पान की दुकान तोड़कर चोरी
बरही चट्टी की चर्चित पान की दुकान तोड़कर चोरी

गाजीपुर।मरदह थाना के बरही चट्टी पर स्थित हवलदार यादव की गुमती में स्थित पान की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात्रि में चोरों ने दो हजार नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।स्थानीय लोगो को दुकान में चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर बरही गांव निवासी हवलदार यादव को चोरी की सूचना दी।हवलदार यादव ने गुमती तोड़कर चोरी की सूचना मरदह थाने में दी है।