सभी को एकजुट होकर देश प्रेम की भावना जागृत करने की जरूरत:पारस प्रजापति
सीपीएस पब्लिक स्कूल व सीपीआई इण्टर कालेज परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया


बिरनो गाजीपुर।ब्लाक के हरिकरनपुर चौथी बिजौरा गांव स्थित सीपीएस पब्लिक स्कूल व सीपीआई इण्टर कालेज परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रबंधक छांगुर प्रजापति ने ध्वजारोहण कर शहीदों महापुरुषों को नमन वंदन किया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक पारस प्रजापति ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर देश प्रेम की भावना जागृत करने की जरूरत है,क्योंकि देश भक्ति से बढ़कर कोई धर्म व पूजा नहीं है।करोड़ों शहीदों महापुरुषों व सेनानियों के बदौलत हमें गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का अवसर मिला है जो हम राष्ट्रीय पर्व उत्सव के रूप मनाते चले आ रहे हैं।ऐसा उत्सव इतने उत्साह से किसी दूसरे देश में नहीं मनाएं जातें हैं।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटने का कार्य किए।इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव,रविन्द्र कुमार, आलोक यादव,रामनाथ यादव, राहुल राजभर,दीलिप कुमार,शैलेन्द्र प्रजापति,प्रमोद मौर्या,आशीष यादव,विवेक यादव,बृजनाथ खरवार,नवीन सिंह,चंदा मौर्या, ममता प्रजापति, लालबहादुर प्रजापति,सीताराम यादव,
सुनील गुप्ता, संतोष भारती,आतिफ अंजुम,आदिल अंजुम, दीपक कुमार,आरती,ओमकला राजभर,प्रियंका मौर्या,अर्चना मौर्या,सोनी शर्मा,किरन,मनीषा सिंह,पुष्पा यादव,अनिता कुमारी,आदि मौजूद रहे।