ग़ाज़ीपुर
सरार्र उर्फ हैदरगंज गांव के कोइरीपुरा बस्ती से चोरो ने नलकूप डीजल इंजन चोरी
चहुंओर चोरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण अंचल

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के सरार्र उर्फ हैदरगंज गांव के कोइरीपुरा बस्ती से चोरो ने नलकूप डीजल इंजन चोरी कर लिया। मालूम हो कि गांव निवासी सुभाष कुशवाहा का घर से तीन सौ मीटर दूर स्थित नलकूप जहां से खेतों में लगी फसलों की सिंचाई हेतु 3 हार्स पावर टापलैण्ड डीजल इंजन मौजूद था जिसको अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात को चोरी कर लिया। अगले दिन घटना की जानकारी होने पर किसान सुभाष कुशवाहा ने काफी खोजबीन करते हुए अगल बगल के लोगों से पूछताछ भी किया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मटेंहू पुलिस चौकी पर तहरीर दिया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।