शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस की मची रही धूम
76 वें गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया


मरदह गाजीपुर।क्षेत्र में 76 वें गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।माता तपेश्वरी शिक्षण संस्थान में संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके वाहवाही बटोरी।
विकासखंड कार्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया।ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया।
मां सरस्वती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कालेज महेगवां पर प्रबंध निदेशक विजय सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर पूर्व चेयरमैन आशा यादव,वाइस चेयरमैन मनीष यादव, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ हरीश यादव मौजूद रहे। यशराज ढ़ाबा एवं फेमिली रेस्टोरेंट हैदरगंज में प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र सिंह झंडारोहण किया। देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर घरिहां में प्रबंध निदेशक डॉ ओमप्रकाश पाण्डेय व प्रधानाचार्य शशीन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। शुभम ईट उद्योग पीपनार पर प्रोपराइटर शुभम सिंह व इन्द्रेश यादव ने झंडारोहण किया।सीपीएस पब्लिक स्कूल व सीपीआई इण्टर कॉलेज पर प्रबंधक छांगुर प्रजापति व प्रधानाचार्य पारस प्रजापति ने ध्वजारोहण किया।
अच्युतानंद इण्डेन गैस एजेंसी ब्लाक रोड पर प्रोपराइटर जितेन्द्र बहादुर सिंह ने झंडारोहण किया।पचोतर नेशनल इण्टर कालेज पर प्रबंधक योगेशचन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।कौशिल्या फिलिंग स्टेशन पलहीपुर पर संस्थापक कौशल्या देवी ने झंडारोहण किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय डाड़ेवन बौरी पर प्रधानाध्यापक देवनारायण व प्रांशु राय ने संयुक्त से ध्वाजारोहण किया।श्री अलगू यादव इण्टर कॉलेज बरेन्दा पर संरक्षक मोतीचंद यादव ने ध्वजारोहण किया।थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ रवि रंजन प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया।