गाजीपुर।ब्लाक के मटेंहू गांव स्थित बहुरहवां बाबा इण्टर कालेज के परिसर में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।झंडारोहण विद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक सीताराम यादव ने करते हुए। कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अपना विचार रखा।बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तथा अपने संबोधन में कहा कि जो हम सभी आज यह उत्सव मना रहे हैं यह लाखों बलिदानियों के प्राणों की आहुति के बाद मिली है।तब जाकर हम आज 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना रहे हैं।हमें अपने महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों सहित देश को गणतंत्र कराने में अपनी भूमिका निभाने वाले अनगिनत विभूतियों का हमेशा स्मरण करना चाहिए।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर करते हुए शहीदों नमन वंदन किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.विनय कुमार यादव,ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह यादव,जयराम राम,काशीनाथ यादव, चन्द्रजीत यादव,रविन्द्र यादव,राधेश्याम यादव,रामआशीष यादव,कमला सिंह,संगीता देवी, प्राची यादव,अन्नू विश्वकर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता,आदि मौजूद रहे।