ग़ाज़ीपुर

हैदरगंज गांव में मनरेगा मजदूरों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ खोला मोर्चा

सुन्दरीकरण कार्य में टेक्निकल फाल्ट की वजह से अनियमितता पाई गई

गाजीपुर।मरदह ब्लाक के हैदरगंज गांव में मनरेगा मजदूरों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ खोला मोर्चा।मालूम हो कि गांव निवासी जीऊत बंधन राम ने पिछले दिनों जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को शिक़ायती पत्र देकर गांव स्थित अमृत सरोवर पोखरी‌ के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया था।जिस मामले में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच किया जिसमें उक्त पोखरी के सुन्दरीकरण कार्य में टेक्निकल फाल्ट की वजह से अनियमितता पाई गई जिसके बाद प्रधान,सचिव, रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक दोषी ठहराएं गये तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व‌ खंड विकास अधिकारी को पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने का दोषी पाया गया।अमृत सरोवर पोखरी की खोदाई पर चार लाख 8825 रुपये का भुगतान कराने की बात सामने आई थी।इस मामले की जानकारी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उक्त पोखरी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी करने वाले सैकड़ों मजदूर आग बबूला हो उठे और समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में उलटे पांव शिकायत कर्ता के खिलाफ ही उक्त पोखरी के पास मौजूद होकर नारेबाजी करने लगे घंटों प्रर्दशन करने के बाद ग्राम प्रधान रमायन यादव के आश्वासन पर मजदूर शांत हो वापस घर को लौटे।मनरेगा मजदूर‌ सुमन राजभर,राधिका देवी,सुमन देवी,मनवती देवी,कुंती देवी,मीरा देवी,सविता देवी,बिन्दु देवी,कमली,सविता देवी,सुनिता,अनिता, सुशिला, लचिया,चिंता,सुरमिला आदि ने बताया कि हम लोग इस अमृत सरोवर पोखरे के निर्माण में एक महीने तक मजदूरी का कार्य किए कुछ भुगतान बैंक खाते में आ चुका है और कुछ अभी बाकी है,शिकायतकर्ता राजनीति द्धेष से पोखरी निर्माण के कार्य जांच करवा रहा है उसके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।पोखरी निर्माण में शत् प्रतिशत कार्य किया गया है।वही दूसरी ओर मजदूर महेंद्र राम,रामपुकार, रामचंद्र,राजेश,उमाशंकर,अरूण कुमार,संजय राजभर, हरिद्वार राम,राम अवध,पंकज गोड़,कांता चौहान,कमला यादव,जगदेव,चन्द्रमा राम,राहुल,यशवंत, चौथी,बरखू,शैलेश ने बताया कि ग्राम प्रधान पर फर्जीवाड़ा का आरोप गलत है।फोरलेन मार्ग के निर्माण हेतु पूर्व में पोखरी की खोदाई कर मिट्टी निकलवाई थी।उसके बाद उसे अमृत सरोवर योजना में शामिल करके मजदूरों से कार्य कराया गया है।इस मामले में हम लोगों को 11 दिन की मजदूरी भी प्राप्त किया है।

अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरी का सुन्दरीकरण कार्य कराया गया है,मौजूदा समय में पोखरी में पानी भरा हुआ, जिससे कार्य दिख नहीं रहा है,अगर विधिक कार्यवाही नहीं हुई तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे :जिलाध्यक्ष बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी समाजवादी पार्टी सुजीत कुमार

सभी आरोप निराधार है,राजनीति से प्रेरित होकर शिकायत कर्ता ने यह मामला उठाया है,कुछ टेक्निकल कारणों से ऐसा मामला सामने आया है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी:ग्राम प्रधान रमायन यादव

अखबार में समाचार पढ़कर हम भौंचक्का रह गये की जो कार्य हुआ,कुछ लोग झूठा आरोप लगाया जा रहा,हम अपने आंखों से देखा है की सैकड़ों मजदूर तपतपाती धूम में कार्य किए हैं उनके रोजी-रोटी पर भी राजनीति की जा रही जो गलत है: रमेश चौहान ग्रामीण

शिकायतकर्ता काफी मनबढ़ किस्म का आदमी है उसका सिर्फ यही कार्य है कि गांव में झगड़ा व मार-पीट होता रहे और राजनीतिक रोटी सेंकता रहे:महेंद्र राम मजदूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button