सुभाष इण्टर कालेज में नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई
मरदह ब्लाक के घरिहां गांव में शिक्षाविद् लोगों ने जयंती पर याद किया
गाजीपुर।सुभाष इण्टर कालेज घरिहां में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा.महेन्द्र सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य राजेन्द्र देव पाण्डेय ने किया।अतिथियों ने परिसर में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं विद्यालय के संस्थापक स्व.दूधनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जीवन पर प्रकाश डाला।इसी क्रम में सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें बच्चियों ने सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,स्पीच,नाटक एवं अन्य मनोहारी प्रस्तुती दी गयी Iमुख्य अतिथि ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चों को नेताजी के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही समाज की तथा देश की उन्नति हो सकती है।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज देश पूरी दुनिया में एक मजबूती के साथ उभर रहा है,हम सबको 2047 तक मिलजुल कर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना होगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी आप युवाओं एवं छात्रों के ऊपर है,अतःयुवाओं एवं छात्रों को पढ़ाई करने कर के साथ-साथ समाज एवं देश के बारे में भी आगे आना होगा नेताजी ने नारा दिया था “मेरा देश ही मेरा कैरियर है ” आप सबको उनके इस नारे से प्रेरणा लेकर के देश प्रथम की भावना से काम करना होगा।अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र देव पाण्डेय ने बच्चों को बताया कि नेताजी अपने समय में बहुत ही मेधावी छात्र थे इन्होंने आईसीएस की परीक्षा पास की थी और यदि नेताजी चाहते तो, व्यक्तिगत जीवन बहुत ही सुखमय जीवन का निर्वाह करते। लेकिन इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी को स्वीकार नहीं किया, और जापान देश की मदद से आजाद हिन्द फौज का गठन किया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को नेताजी के बताये रास्ते पर चलने के लिए आह्वान किया।इस मौके पर श्याम नारायण राम,प्रभुनाथ सिंह यादव,अजय प्रकाश यादव, विनोद कुमार,प्रवीण यादव,अरविन्द कुमार,शेर बहादुर सरोज,पूरा गुप्ता,विपिन गुप्ता,मधुप्रेमा सिंह,सर्वानंद सिहं आदि मौजूद रहे।विद्यालय की प्रबंधक कलावती सिंह ने आगंतुकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया जबकि सुधांशु शेखर धन्यवाद व्यक्त किया।अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से संपन्न हुआ।