रसोइयों का शोषण,भुखमरी के कगार पर:रामविजय सिंह यादव
रसोइयों का शोषण,भुखमरी के कगार पर:रामविजय सिंह यादव
गाजीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव राष्ट्रीय कार्य समिति के मनोनीत सदस्य व यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रामविजय सिंह यादव प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि परिषदीय विद्यालय में नियुक्त रसोइयों का वेतन देने की मांग की है,जो कई महीनो से बकाया है,जो कि अभी तक उनके खाते में नहीं आया है,जिससे गरीब रसोइयों अपने घर का खर्च कैसे चलायेंगी वेतन खाते में नहीं आने से वह भूखमरी के कगार पर आ गई हैं शासन द्वारा यह बताया गया था कि उनका वेतन हर महीने उनके खाते में चला जाएगा पर ऐसा होता नहीं है जिससे रसोइयों में काफी नाराजगी है।श्री यादव ने सरकार से उनका वेतन वृद्धि कर और जल्द से जल्द उनके खाते में भेजने की मांग की है जिससे उनके परिवार का जीवन यापन सुचार रूप से हो सके अन्यथा वे कोई भी कदम उठाने के लिए बाध होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन में बैठे उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी।