प्रयागराज:पुलिस विभाग में कार्यरत दीवान का निधन
गाजीपुर के कोड़री में पसरा मातम,हुआ अंतिम संस्कार
गाजीपुर।मरदह थाना के घुरहाबन्दा कोड़री गाँव निवासी पुलिस विभाग में दिवान के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार का प्रयागराज स्थित चिकित्सालय में हृदयगति रुकने से निधन हो गया।प्रयागराज में सोरांव थाने पर तैनात थे।इनकी ड्यूटी महाकुंभ में लगी थी।इनके अस्वस्थ होने पर इनको उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।हृदयगति रुकने से बुधवार को इनका निधन हो गया।गुरुवार को इनका शव घुरहाबन्दा गाँव आने पर शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस फोर्स द्वारा सलामी लेने के बाद इनका अंतिम संस्कार गाजीपुर श्मसान घाट पर पुलिस बल की उपस्थित में किया गया।इनके दो पुत्र क्रमशः विशाल कुमार उम्र 21 वर्ष ,वैभव कुमार उम्र 18 वर्ष एवं एक पुत्री ऐश्वर्या राज 17 वर्ष की है। इनकी पत्नी इंदु मति सहित परिवार के लोगो के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है।