ग़ाज़ीपुर
काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह मनाया गया
काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह मनाया गया

गाजीपुर।काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान की उपस्थिति में वीर शहीद अब्दुल हमीद के गाँव धामूपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा की उपस्थिति में मनाया गया।महोदय द्वारा वीर अब्दुल हमीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर,एसडीएम जखनियाँ, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।