गहमर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया
B.N.S.से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना गहमर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305,331(4),317(2) B.N.S व मु0अ0सं0 142/2024 धारा 305(a),331(4),317,(2),317(4) B.N.S.से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व0 उ0नि0 पन्नेलाल यादव एवं उ0नि0 रमेश कुमार पटेल मय हमराह द्वारा थाना गहमर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305,331(4), से सम्बन्धित अभियुक्त हरेराम पासवान को आज दिनांक 23.01.2025 को ग्राम खुदरा पथरा काली माँ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात ओमप्रकाश वर्मा जिसने चोरी का माल अभियुक्त हरेराम पासवान से क्रय करना स्वीकार किया जिसके आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 142/2024 धारा 305(a),331(4),317,(2),317(4) B.N.S.पंजीकृत कर ओमप्रकाश वर्मा को उनके घर/दुकान से हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –*
अभियुक्त हरेराम पासवान उपरोक्त द्वारा दिनांक 19/20.01.2025 की रात को पब्बर गुप्ता के घर जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस व दिनांक 28/29.12.2024 की रात को मन्जय गुप्ता के घर में घुसकर चोरी करना पूँछताछ के दौरान स्वीकार किया तथा माल बरामद कराया गया तथा कुछ माल को ओमप्रकाश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा जो ग्राम त्रिलोकपुर (उतरौली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर हालपता ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर के यहाँ बेचने को स्वीकार किया गया है। तत्पश्चात ओमप्रकाश वर्मा ने चोरी का माल अभियुक्त हरेराम पासवान से क्रय करना स्वीकार किया अभियुक्तगण का यह कृत्य जुर्म धारा 305(a),331(4),317(2),317(4) B.N.S. के तहत पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –*
*1* .हरेराम पासवान पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर पासवान उर्फ मुन्ना पासवान निवासी ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष
*2* .ओमप्रकाश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर (उतरौली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर हालपता ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी-*
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद जंजीर, 01 अदद मांगटीका, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद मंगलसूत्र समस्त पीली धातु व 01 अदद नथिया, 01 अदद मांगटीका, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद जंजीर समस्त पीली धातु व एक जोड़ी छागल, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी मीना, एक जोड़ी मीना तीन लरी वाला, एक जोड़ी हाथ का पंजा (मेहंदी) समस्त सफेद धातु तथा एक अदद नोटबुक, एक जोड़ा कान का झाला व एक अदद नाक की कील पीली धातु, एक अदद मोबाइल फोन realme c15 कम्पनी व 26,000 रुपये बरामद होना पाया गया।
*अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास-*
*01. हरेराम पासवान* पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर पासवान उर्फ मुन्ना पासवान निवासी ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष
*1* .मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305,331(4),317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद
*2* . मु0अ0सं0 142/2024 धारा 305(a),331(4),317(2),317(4)बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*02.ओमप्रकाश वर्मा* पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर (उतरौली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर हालपता ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष
*1* .मु0अ0सं0 142/2024 धारा 305(a),331(4),317(2),317(4)बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
*01* . व0उ0नि0 पन्नेलाल यादव मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर,
*02* . चौकी कामाख्या धाम उ0नि0 रमेश कुमार पटेल मय हमराह थाना गहमर