पूर्वांचल
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार बनी आग की गोला
फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार बनी आग की गोला मची अफरा-तफरी
वाराणसी उत्तर प्रदेश।वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार बनी आग की गोला मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही कार चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा पर अचानक बनी आग का गोला कोई हताहत की सूचना अभी तक नहीं है।चलती हुई कार बनी आग लगने की जानकारी पर उसमें सवार सभी लोग सकुशल बाहर निकलने में कामयाब हुए।आग लगते ही वाहन से आग की लौव तेज गति से निकलते हुए ब्लास्ट होने लगा जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच मच गया।यह मामला गाजीपुर जनपद के बार्डर क्षेत्र सिधौना पुलिस चौकी के समीप में भी आता है।