ग़ाज़ीपुर
पुलिस टीम द्वारा 550 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया
जमानियां पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
गाजीपुर।थाना जमानियां पुलिस टीम द्वारा 550 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.01.2025 को उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह के चक्का बांध के पास चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त को *550 ग्राम नाजायज गांजा* के साथ गिरफ्तार किया । अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
राम बिन्द पुत्र सुभाष बिन्द अवही थाना कुछमन जनपद चंदौली 19 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–* 550 ग्राम नाजायज गांजा
*आपराधिक इतिहास–* मु0अ0सं0 027/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर