पंजीकृत 67 बन्दियों में सें 32 बन्दियों ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पास किया
जिला कारागार गाजीपुर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
गाजीपुर।मंगलवार को जिला कारागार गाजीपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रामाणित संस्था सहसहयोग समिति वाराणसी के सौजन्य से कारागर मे निरूद्ध बन्दियों को सिलाई कढ़ाई, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटीपार्लर,ट्रेड में पंजीकृत 67 बन्दियों में सें 32 बन्दियों ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पास किया,जिनमें से आज बचें हुए 10 बन्दियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।आज कारागार मे गणतंत्र दिवस के पूर्व आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं सामान्य ज्ञान,चित्रकला,निबन्ध,रंगोली,खेल प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।उक्त के कम आज 75 बन्दियों नें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह,प्रभारी जेलर राजेश कुमार, उपकारापाल सुखवती देवी,शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य,कार्यक्रम प्रबन्धक मनोज कुमार मौर्य, व आरूष मौर्य,बन्दी आदि उपस्थित रहें।