ग़ाज़ीपुर

स्व.राजनारायण राय के दुर्दर्शिता सोच का परिणाम है कि आज ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जग रही है

सैकड़ों दिग्गजों की उपस्थिति में:स्व.श्रीप्रकाश राय एवं मां स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ अनावरण

सैकड़ों दिग्गजों की उपस्थिति में:स्व.श्रीप्रकाश राय एवं मां स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ अनावरण

स्व.राजनारायण राय के दुर्दर्शिता सोच का परिणाम है कि आज ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जग रही है।

श्रीप्रकाश राय ने अपने जीवन में कभी भेदभाव व ऊंच-नीच की भावना उत्पन्न नहीं होने दिया

गांव गरीब किसान नौजवान सहित बालक-बालिकाओं के उत्थान के लिए हमेशा शिक्षण संस्थान अग्रसर रहा

 

गाजीपुर।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के‌ मां शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कालेज व राज पब्लिक स्कूल पाली के संस्थापक श्रीप्रकाश राय एवं इन संस्थाओं की स्थापना की प्रेरणास्रोत इनकी माता स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ‌ भव्य अनावरण।सिधागरघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में रविवार को प्रतिमा अनावरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।गांव स्थित मां शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कॉलेज तथा राज पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यालय के संस्थापक स्व.श्रीप्रकाश राय एवं इनकी मां स्व.शारदा देवी

के प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि बाल्मीकि त्रिपाठी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पीसीएफ के चेयरमैन तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।दोनो वक्ताओं ने एक स्वर‌ में कहा कि ग्रामीण परिवेश में मां शारदा व राजनारायण राय के स्मृति में स्थापित विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है।निश्चित तौर पर इस ग्रामीण अंचल में निरंतर ईमानदारी और मेहनत से नये पौध तैयार कर देश व समाज के विकास में योगदान स्थापित करते हुए शिक्षण संस्थान सराहनीय कार्य कर रहा है‌।आगे कहां कि ग्रामीण परिवेश में महाविद्यालय और इंटर कालेज जैसी संस्थाओं की स्थापना बड़ी सोच का नतीजा है।इन संस्थाओं का समाज,शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।श्रीप्रकाश राय ने नौकरी करते हुए समाज, शिक्षा के लिए जो योगदान किया वह अविस्मरणीय रहेगा।यहां की अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपनी मेधा और शिक्षा से इसकी स्थापना का उद्देश्यपूर्ण करेंगी तो यही संस्थापक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वक्ताओं ने कहा कि इन संस्थाओं के विकास में जो भी जरूरत होगी उसके लिए वह सदैव तैयार रहेंगे।इनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का भी आह्वान किया।इस दाैरान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति,आनंदी त्रिपाठी,विरेन्द्र कुमार राय,विजयशंकर राय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,पियूष राय,‌कृष्णबिहारी राय,यशवंत सिंह कवि,जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय,पूर्व प्रमुख सर्वेश राय,अमित राय,शशिकांत राय प्रधानाचार्य,जितेन्द्र पाण्डेय,उत्कर्ष राय,ओमप्रकाश राय, अविनाश प्रधान, अनुराग सिंह,सूर्यकांत राय पिन्टु,पियूष राय,श्रीकांत वर्मा,संतोष वर्मा,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button