एमएलसी आशुतोष सिन्हा के प्रयास से दर्जनों घरों में पहुंची खुशियां
राजीव यादव राजू के आग्रह पर लाखों रुपए इलाज के लिए स्वीकृत
गाजीपुर।समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विकासखंड मरदह राजीव यादव राजू के आग्रह व निवेदन पर विधान परिषद सदस्य स्नातक क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा के पत्रक एवं प्रयासों द्वारा गंभीर इलाज हेतु धनराशियां आवंटित की गयी जिसमें सुमन देवी पत्नी अनिल ग्राम-भवानीपुर कंसहरी मरदह स्वीकृत धनराशी 6,50000, रामजीत पुत्र रामकरन
ग्राम-भवानीपुर कंसहरी ब्लाक- मरदह स्वीकृत धनराशी 60000,अनुराधा पुत्री अशोक यादव ग्राम-बैदवली गाई ब्लाक-मरदह स्वीकृत धनराशी 1,50000, निशा पत्नी विजय बहादुर ग्राम- बरही ब्लाक -मरदह स्वीकृत धनराशी 1,75000,निर्मला पत्नी लालचंद ग्राम-करदह कैथवली ब्लाक- मरदह स्वीकृत धनराशि 100000, शब्द प्रकाश पुत्र ललिता सिंह ग्राम=देऊपुर गाई ब्लॉक मरदह स्वीकृत धनराशि 80000,रमेश सिंह यादव पुत्र भगवान सिंह यादव
ग्राम शेरपुर ढोटारी ब्लॉक-बाराचवर स्वीकृत धनराशि 1,50000 दी गई जिंससे गंभीर बिमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिली।इस दौरान सभी मरीजों के परिजनों ने सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा व राजीव यादव राजू के प्रति धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।