घटना/दुर्घटना

थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल किया गया

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 14/25 धारा 331(4)/305A/324(4)/317(2) BNS, मु0अ0स0 242/24 धारा 331(4)/305A/317(2) BNS एवं मु0अ0स0 15/25 धारा 331(4)/305A BNS से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *18.01.2025* को उ0नि0 श्री महेन्द्र नाथ तिवारी मय हमराह द्वारा शिवदासपुर मोड़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर *मु0अ0स0- 14/25 धारा 331(4),305A,324(4) BNS, मु0अ0स0 242/24 धारा 331(4)/305A/317(2) BNS एवं मु0अ0स0 15/25 धारा 331(4)/305A BNS* से सम्बन्धित *01* नफर अभियुक्त *अनिल यादव उर्फ बालकरन पुत्र कसरत यादव ग्राम कैथवलिया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर* को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी का 1243 रूपया, एक अदद पुरानी चाँदी की राखी व 4 जोडी पायल व 4 अदद बिछुआ, व 1200 रूपये नगद बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर *मु0अ0सं0 14/25 धारा 331(4)/305A/324(4)/317(2) BNS में धारा 317(2) BNS* की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. अनिल यादव उर्फ बालकरन पुत्र कसरत यादव ग्राम कैथवलिया थाना खानपुर गाजीपुर
*बरामदगी*
चोरी का रूपया 1243 रूपया, 01 अदद पुरानी चाँदी की राखी, 04 जोडी पायल, 0 4 अदद बिछुआ व 1200 रूपये नगद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री महेन्द्र नाथ तिवारी मय टीम थाना खानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button