ठगी:सात हजारी सोने का झुमका देकर महिला ने हासिल की दो लाख का फर्जी चेक
ठगी:सात हजारी सोने का झुमका देकर महिला ने हासिल की दो लाख का फर्जी चेक
दुल्लहपुर गाजीपुर।लाख जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद आए दिन ठगी का शिकार होने की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं।धोखाधड़ी की आबोहवा ने इस कदर अपना पांव पसार रखा है कि लाख न चाहते हुए भी लोग ठगी का शिकार हो ही जा रहे हैं। कभी पैसा दूना करने तो कभी आभूषणों को चमकाने के नाम पर अक्सर महिलाएं ठगों के झांसे में आ जाती हैं। शनिवार को फिर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव में एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आते ही लोगों के कान खड़े हो गए। हुआ यूं कि दो ठगों ने खुद को बैंक का संबंधित कर्मचारी बताकर एक गरीब महिला को आवास मुहैया कराने के नाम पर 2 लाख रुपये का नकली चेक देने के बदले कमीशन के रूप में उसके पास मौजूद सोने का झुमका जिसकी कीमत सात हजार बताई गई है ले लिया।और कई जगह आवास के नाम पर पात्र धारकों को चेक वितरित किए जाने की बात कहकर चंपत हो गये।जब इंदु चेक लेकर बैंक पहुंची, तो पता चला कि चेक नकली है।गौरतलब है पीड़िता इंदू का पति देवनाथ मजदूरी कर पारिवारिक खर्च चलाता है।परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे हैं।ठगों ने महिला के घर की एकांत स्थिति का फायदा उठाया,क्योंकि उनका घर गांव से दूर है जहां लोगों का आना-जाना कम होता है।दुल्लहपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग लालच में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं।