ग़ाज़ीपुर

कंसहरी,करदह-कैथवली,तेजपुरा,तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर ग्राम पंचायतों के 100 लाभार्थियों को घरौनी बांटी गई

‌स्वामित्व योजना के तहत 100 घरौनियों का वितरण किया गया

गाजीपुर।स्वामित्व योजना के तहत 100 घरौनियों का वितरण किया गया।इसके अलावा,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया।मरदह-कासीमाबाद तहसील क्षेत्र में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को विकासखंड मुख्यालय के सभागार में ब्लॉक के कंसहरी,करदह-कैथवली,तेजपुरा,तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर ग्राम पंचायतों के 100 लाभार्थियों को घरौनी बांटी गई।सभी घरौनियां लेखपालों द्वारा ड्रोन सर्वे के द्वारा तैयार की गई थी।शनिवार को सभागार में लाभार्थियों के लिए कुर्सी,साउंड बॉक्स,टीवी व इंटरनेट आदि की व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण संबोधन दिखाया गया।आबादी संपत्ति का मालिकाना हक के लिए ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया।नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अनुराग यादव,

वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय,प्रमुख सीता सिंह, मनोज कुमार सिंह,राजेश चौहान के नेतृत्व में वितरण किया गया।घरौनी का प्रमाण पत्र पाने वाले पंचायतों के लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि यह घर आपका है,इसका दस्तावेज बनेगी ‘घरौनी’।जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है,उसकी तरह अब घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी।अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा।इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है।घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था।अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा।गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी,अब ऐसा नहीं होगा।घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा इससे राजस्व बढ़ेगा।इस मौके पर शिवमुनि चौहान,प्रांशु सिंह सोनू,धनंजय ओझा,चन्द्रभान सिंह,खंड विकास अधिकारी अनुराग राय,एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,धनंजय कानूनगो बलवंत सिंह,लेखपाल शोभनाथ यादव,सुरेश यादव,उपेन्द्र कुमार,सोनू शर्मा,उपेन्द्र यादव,आशीष खरवार, सुनील कन्नौजिया,समीर कुमार,विनोद पाण्डेय,विजय श्रीवास्तव,कुमुद श्रीवास्तव,ज्योति सिंह,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button