ग़ाज़ीपुर

सोनबरसा में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग को लेकर जांच टीम पहुंचनें से हड़कंप मच गया है

शिकायतकर्ता ने कासीमाबाद खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया

कासिमाबाद गाजीपुर।विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनबरसा में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग को लेकर जांच टीम पहुंचनें से हड़कंप मच गया है।जांच टीम ने दर्जनों विकास कार्यों की बिंदुवार जांच किया।मालूम हो कि शिकायतकर्ता ने कासीमाबाद खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम प्रधान और जेई सहित सचिव के द्वारा गांव में बिना कार्य के ही बार-बार एक ही कार्य हेतु कई बार सरकारी पैसा अवैध तरीके से उतार कर गबन किए जाने कि शिकायत का आरोप लगाया।टीम द्वारा बिंदुवार जांच कर उच्चधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। सोनबरसा गांव निवासी शिकायतकर्ता ओमप्रकाश यादव ने गांव में बिना कार्य किए सरकारी धन ग्राम प्रधान व विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से उतार कर सरकारी धन का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र 7 जनवरी को खंड विकास अधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।जिस पर खंड विकास अधिकारी यशवंत राव द्वारा एक टीम को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया गया ।ग्राम पंचायत सोनबरसा गांव में तीन सदस्यीय टीम गांव में पहुंची तो गांव में जांच की सूचना मिलते ही गांव में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान टीम के द्वारा शिकायतकर्ता के दिए हुए पत्रक के अनुसार कच्ची नाली खुदाई,तिलक के पोखरा,नागा बाबा पोखरी का अमृत सरोवर पर मनरेगा कार्य, गढ़़ही खुदाई व खेत की समतलीकरण व पशु सेड सहित विभिन्न बिंदुओं पर मौके पर जाकर जांच की गई।जांच अधिकारी ने बताया कि नामित टीम के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई जांच अधिकारी एम आई अरविंद कुमार सिंह,एडीओ पी.पी बृजेश बिहारी सिंह द्वारा बताया जहां भी जांच किया गया असंतुष्ट जनक कार्य पाया गया जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा कार्य पर बिना एनओसी के इंटरलॉकिंग कार्य जो हुआ है वह गलत है इसमें लालजी गुप्ता तकनीकी सहायक अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव शिशिर सिंह के मिली भगत से सरकार के पैसों का बंदर बाट किया गया है।हम पूरी जांच करके इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।मौके पर ओमप्रकाश यादव,ग्राम प्रधान पति संजय कुशवाहा,मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button