महिपालपुर गांव के सिवान से चोरों ने चार किसानों के नलकूप से डीजल इंजन चोरी
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।आशंका व्यक्त की जा रही है
गाजीपुर।वृहस्पतिवार की रात में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के बगल में स्थित मरदह थाना क्षेत्र महिपालपुर गांव के सिवान से चोरों ने चार किसानों के नलकूप से डीजल इंजन का हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया जब सुबह एक साथ चार किसानों के नलकूप से डीजल इंजन के सामानो की सूचना गांव में पहुँची तो सनसनी फैल गयी।महिपालपुर के भगवान चौहान,इंद्रजीत चौहान,असना के छोटेलाल चौहान,राजेंद्र चौहान के नलकूप पर चोरी की घटना हुई है।ऐन सिचाई के वक्त डीजल इंजन के चोरी से किसान परेशान है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।आशंका व्यक्त की जा रही है,चोरों में किसी इंजन के मैकेनिक का हाथ है।किसानों की सूचना पर पुलिस चोरों का पता लगा रही है।एक रात्रि में चार नलकूपो से चोरी की घटना से किसानों में दहशत वयाप्त है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।