आर एस हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
देवा दुल्लहपुर स्थित मां इसरावती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित
दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के देवा दुल्लहपुर स्थित मां इसरावती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र सर्जन डॉक्टर दिनेश यादव द्वारा शिविर में आए क्षेत्र के लगभग 100 मरीजो ने अपनी आंखों की जांच कराई। नेत्र सर्जन डॉक्टर दिनेश यादव ने आंख के होने वाले रोग मोतियाबिंद ,ग्लूकोमा, डायबीटिक रेटिनोपैथी, भेंगापन मैकुलर होल रेटिना सभी रोगों के बारे में अलग-अलग विस्तार से बताया। डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि मरीजों को कम रोशनी में देख पाना,धुंधलापन नजर आना,मोतियाबिंद होना, रोशनी के आसपास चमकदार छाले दिखाई देना, दृष्टि में धुंधलापन या अस्पष्ट दिखाई देना,बुजुर्गों के निकट दृष्टि दोष में निरंतर बढ़ोतरी आदि के बारे में बताया। निशुल्क कैंप में आए हुए मरीज में लगभग 20 मरीजों को आंखों की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। आर एस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर राजेश कुमार पांडेय व डा साधना तिवारी ने सबका आभार व्यक्त किया।