जंगीपुर:एसबीआई बैंक के नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उद्घाटन
जंगीपुर:एसबीआई बैंक के नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

गाजीपुर।जंगीपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों, बैंक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एसबीआई के महा प्रबंधक ( नेटवर्क 3,लखनऊ) के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके उदघाटन किया गया।उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होने कहा कि पुर्व में यह मंडी परिसर में संचालित होती थी लेकीन अब समिती से बाहर नये भवन से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं और बेहतर और सुगम तरीके से प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि नये भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें डिजिटल बैंकिंग सेवा, कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधाएं, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शामिल हैं। इस अवसर पर बैंक उप महाप्रबंधक संजीव कुमार और क्षेत्रिय प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान की घोषणा भी की। स्थानीय नागरिकों ने नवनिर्मित भवन की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में एसबीआई के शाखा प्रबंधक शिवनाथ ने सभी उपस्थित अतिथियों और ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैंक के भविष्य के विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राहुल राय, प्रशांत जिंदल, राजेश कुमार, चंद्रिका मंडल, प्रभु दयाल वर्मा, मारकंडे प्रसाद, छोटेलाल गुप्ता, मोहम्मद जमशेद राईनी, मंडी सचिव राजेश यादव, कुलदीप गुप्ता, सुधीर कुमार ,सत्यम कसौधन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।