युवा दिवस पर संस्था का 28 वां दीपान्जू महोत्सव प्रतिभा उत्सव पूर्ण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
प्रतिभा उत्सव वार्षिकोत्सव सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न
गाजीपुर।शारदा ज्योति समाज परिवार के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित समायानुसार स्वामीविवेकानन्द (युवा दिवस) के शुभ अवसर पर स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के सभागार में संस्था का 28 वां दीपांजू महोत्सव प्रतिभा उत्सव वार्षिकोत्सव सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ l इस समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि – शिवकुमार प्रोफेसर , राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता रागिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज ने किया कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती, संस्थापक एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती और गणेश वंदना से प्रारम्भ हुआ सरस्वती वन्दना श्रीमती माया नायर संगीत अध्यापिका सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर एवं स्वागत गान- लूदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर की छात्रा दिव्या बिंद की प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया तत्पश्चात ,अतिथियों को माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह एवम अंग वस्त्र भेंट किया गया l तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी काव्यगोष्ठी, आराध्या तिवारी , सुधांशु श्री ,श्रेया राय जी ने प्रस्तुत किया l संस्था का परिचय एवं वार्षिक रिपोर्ट – दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने दिया
कुलवन्त शारदा ज्योति “रत्न” वर्ष 2025- न्यायमूर्ति श्री स्वप्न आनन्द जी को दिया गया जिसका वाचन डॉक्टर सुधीर ने किया l दीपान्जू शारदा किरन रत्न ” सामाजिक श्रेष्ठ प्रेरक ” सम्मान वर्ष 2025-श्री सुशान्त कुमार श्रीवास्तव (अवर अभियन्ता लघुडाल नहर वाराणसी ) जिसका वाचन डॉक्टर अरविन्द ने किया।दीपान्जू शारदा किरण “रत्न” सम्मान वर्ष 2025 श्री मती मनोरमा सिंह “अंशु” जी को साहित्य क्षेत्र में दिया गया।गुरु ज्योति सम्मान- कुमारी ललिता विश्वकर्मा अध्यापिका सनबीम स्कूल दिलदार नगर गाजीपुर एवं द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर के श्री अथर्व शर्मा एवं कुमारी आद्या कृष्ण को दिया गया।एवं न्यायपरक दृष्टि सम्मान कुमारी सात्विका राय।छात्रा – रामदूत इण्टरनेशनल स्कूल जिसका वाचन – डॉक्टर सुधीर ने किया।
*प्रतिभा प्रेरक सम्मान वर्ष – 2025*मरणोपरांत स्व0 महिमा दयाल ( अवकाश प्राप्त ट्रेज़री ऑफिसर गाजीपुर) एवं नीलम , निर्मला श्रीवास्तव को दिया गया l 20 25 में संस्था द्वारा आयोजित पोस्टर, गणित, श्रुतिलेख,सामान्य ज्ञान, निबन्ध, चित्रकला, अल्पना, मेहंदी, आर्ट & क्राफ्ट, विचार अभिब्यक्ति, एकल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य के तीनो वर्गों ( कनिष्ठ, ज्येष्ठ वरिष्ठ ) वर्गों के विजयी प्रतिभागियों (प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रशंसित ) प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर किया गया l
अपने सम्बोधन में – न्यायमूर्ति श्री स्वप्न आनन्द जी ने संस्था द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों की सराहना करते हुए निरन्तर प्रत्यनशील रहने का सुझाव दिया, जिससे समाज में संस्कार दायित्व एवं कर्तव्य धर्म के प्रति बाल्य युवा वृद्धा सभी निष्ठा से समर्पित हो पालन में तत्पर रहें, जिससे एक सभ्य संगठित आदर्श समाज बन सके l
इस अवसर पर बोलती हुए राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव जी ने कहा कि दिनेश्वर दयाल जी एवं उनकी संस्था छात्र / छात्राओं को एक मंच प्रदान कर उनके अंतर्निहित गुणों को उजागर कर उन्हें सुबुद्ध नागरिक बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रही है l
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका लोनकर, अनुश्री श्री,धैर्य गोयल ,जितेंद्र यादव , श्रीवास्तव, श्री अभिषेक राय, डॉक्टर शिखा तिवारी, ललिता विश्वकर्मा, शिवमूरत, बालाजी, चंदन, श्रीमती विजय लक्ष्मी जी का सराहनीय सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का सफल संचालन – संस्था द्वारा वर्ष 2017 में गुरुज्योति सम्मान से सम्मानित एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की पूर्व छात्रा उरूज फात्मा जी ने किया l
धन्यवाद ज्ञापन – संस्था के संयोजक /सचिव दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।