ग़ाज़ीपुर

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम

जखनियां के हरदासपुर खुर्द व जलालाबाद ग्रामसभा में

दुल्लहपुर गाजीपुर।मंडल जखनियां के हरदासपुर खुर्द व जलालाबाद ग्रामसभा में गुरुवार को संविधान गौरव दिवस मनाया गया।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम मंडल जखनिया द्वितीय के दो अलग-अलग ग्राम पंचायत हरदासपुर खुर्द व जलालाबाद में अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक चौहान ने किया । कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्ग विजय शर्मा ने लोगों को बताया कि हमारा देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलता रहेगा । लेकिन कुछ विपक्षी दलों द्वारा भ्रम फौलाया जा रहा है कि संविधान खतरे में है । जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है सभी लोग देख भी रहे हैं। मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति ने कहा की जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है लगातार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहब को भारत रत्न दिया । मंडल मंत्री नारायण गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब के नाम पर पर्यटन स्थल बनाया भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो बाबा साहेब के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा रही है। आप लोगों को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है संविधान जैसे चल रहा था वैसे चलता रहेगा इसमें किसी के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा लाल बहादुर चौहान,मंडल मंत्री मनजीत गुप्ता, नमन पांडे, सुबचन पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अरुण राम, चनजीत राम, रामराज चौहान ,मंडल उपाध्यक्ष मनोज चौहान, मनोज साहनी, रोशन राम, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button