कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया
01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया
गाजीपुर।थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज *दिनांक 16.01.2025* को मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 724/2024 धारा 109(1),191(2),190,115(2),352,351(3),125 बीएनएस* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जगदीश सिंह यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र केशव सिंह यादव निवासी ग्राम कोड़िया टोडर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर हाल पता कालीधाम कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को खिदिराबाद थाना कोतवाली गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से *01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर* बरामद होने पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 30/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता -*
जगदीश सिंह यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र केशव सिंह यादव निवासी ग्राम कोड़िया टोडर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर हाल पता कालीधाम कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0 30/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
02. मु0अ0सं0 724/2024 धारा109(1),191(2),190,115(2),352,351(3),125 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
03. मु0अ0सं0 64/2024 धारा 147,148,149,307,427,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
04. मु0अ0सं0 443/2023 धारा147,148,149,307,427 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
05. मु0अ0सं0 42/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
06. मु0अ0सं0 29/2021 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
07. मु0अ0सं0 526/2018 धारा 323,504,506,325 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
08. मु0अ0सं0 917/2020 धारा 147,148,149,201,307 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली