ग़ाज़ीपुर

राजकुमार सिंह ने दिया आत्मदाह की धमकी तो जागा प्रशासन तत्काल मुआवजा किसानों के खाते में भेजा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की पहल से किसानों के चेहरे खिलखिला उठे

कासिमाबाद गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किसान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में गई जमीन के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठे थे।मरदह क्षेत्र के डोड़सर गांव के किसानों की जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में सन् 2018 में अधिकृत की गई थी। जिसकी रजिस्ट्री दिनांक 5 मई 2022 को हो गई थी। लेकिन स्थानीय लेखपाल के लापरवाही के वजह से हिस्सेदारी में विवाद उत्पन्न करते हुए आज तक उसका भुगतान किसानो को नहीं मिला था।मामला लेखपाल द्वारा ही न्यायालय में ले जाया गया था।लेकिन मौजूदा समय में कोई विवाद नहीं था न अभी भी है।लेखपाल की गलती के वजह से अभी तक किसानो का भुगतान नहीं हुआ था। जिससे किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे थे। जबकि किसानो द्वारा तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगाया जा रहा था।और उसे न्यायालय का हवाला देते हुए सिर्फ उनको बरगलाया जा रहा था।इस मामले को लेकर किसानों ने 23 जुलाई को एसडीएम को अवगत कराया था लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ है। मजबूर होकर बीते 9 सितंबर को संगठन के कार्यकर्ता एवं किसान भूख हड़ताल पर बैठ गये थे।तब तहसीलदार द्वारा सभी किसानो का भुगतान कराने का 30 सितंबर तक का समय दिया गया था।इसके बाद 18 अक्टूबर को किसानों के साथ भूख हड़ताल शुरू हुई।लेकिन दूसरे दिन उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव एक माह के अंदर भुगतान कराने आश्वासन दें जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करा दिया।किसानों द्वारा भुगतान कराने के लिए 26 दिसंबर तक का मौका दिया गया।दो सेट में शपथपत्र दाखिल किया गया।लेकिन उसके बाद भी भुगतान नहीं हुआ।इससे नाराज किसान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।चेतावनी दी कि जबतक पैसा नहीं मिलेगा हड़ताल समाप्त नहीं होगी।उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर पहुंच वार्ता कर हड़ताल समाप्त करने के लिए कहा लेकिन किसान नहीं माने।जिसके उपरांत वृहस्पतिवार को क्षुब्ध होकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आत्मदाह की धमकी दें डाले तो तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक के हाथ पांव फूलने तत्काल प्रभाव से सभी 15 किसानों के बैंक खाते में मुआवजा की धनराशि भेजी गई तब जाकर देर शाम को भूख हड़ताल समाप्त हुआ तो सभी ने राहत कि सांस ली।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष हर्षराज सिंह,अनिल,देवेंद्र,रवि सिंह,राजेंद्र,राजेश, गिरीश,सुरेश,रविंद्र कुशवाहा,दीनानाथ,दिलवासी देवी, बुधिया देवी व उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button