ग़ाज़ीपुर
नोनरा व कोदई गांव दरवाजा तोड़कर चोरी का असफल प्रयास
नोनरा व कोदई गांव दरवाजा तोड़कर चोरी का असफल प्रयास
मरदह गाजीपुर।थाना के नोनरा पण्डितपूरा गांव में राहुल चौहान के घर मे बाथरूम के रास्ते घुसे चोरों ने घर के दरवाजे को तोड़ दिया।दरवाजा टूटने की आवाज सुनकर गृहस्वामी के चीखने चिल्लाने पर चोर बिना चोरी किए खेतो की तरफ भाग गए। शोर सुनकर काफी तादात में जुटे ग्रामीणो ने दूर तक पीछा किया लेकिन चोर अंधेरे में फरार हो गए। इसके एक घण्टे बाद कोदई गांव में सिजोर चौहान के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया।यहा भी गृहस्वामी के जागने पर चोर भाग निकले।सूचना पर पहुँची पुलिस घण्टो तक चोरों की तलाश करती रही लेकिन पता नही लग सका। चोरों की हरकत से ग्रामीण दहशत में है।