ग़ाज़ीपुर
जमीन बेचने के लिए थे 9 लाख,जमीन नही लिखी रुपये मांगने पर दी जान मारने की धमकी
पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के कोर गांव निवासी रामेश्वर चौहान के तहरीर पर पुलिस पिता पुत्र सहित तीन के खिलाफ जमीन लिखने के लिए पूर्व में लिए गए 9 लाख रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। रामेश्वर चौहान ने तहरीर में आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के जुझारपुर नेवादा गांव निवासी दुर्गविजय यादव पुत्र विक्रम यादव,राहुल यादव पुत्र दुर्गविजय यादव,सिरसी भोजापुर गांव निवासी गोरख चौहान पुत्र नारायण चौहान जमीन लिखने के नाम पर 9 लाख रुपये ले लिए थे। जमीन नही लिखी न ही रुपये वापस किया बार -बार मांगने पर मात्र 90 हजार रुपये वापस किया।पुनः शेष रुपये मांगने पर गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी दिए। तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।