गहमर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चोरी की 6 बाइक सहित चोर गिरफ्तार
चोरी की 06 मोटरसाइकिलों,एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना गहमर पुलिस द्वारा चोरी की 06 मोटरसाइकिलों,एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे चौकी प्रभारी सेवराई मय हमराह कर्म0गण के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित व्यक्ति चेकिंग वाहन क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर भदौरा दिलदारनगर बार्डर स्थित फरीदपुर पुलिया से 02 नफर अभियुक्तगण 1. सुल्तान अंसारी पुत्र इमामूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम उसिया (सतिनरवा मुहल्ला) थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष, 2. लालू कुमार पुत्र सुब्बा राम निवासी ग्राम उसिया दक्षिण मुहल्ला हरिजन बस्ती थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 06 अदद चोरी की दो पहिया मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्तगण का नाम –* सुल्तान अंसारी पुत्र इमामूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम उसिया (सतिनरवा मुहल्ला) थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –* 1. मु0अ0सं0 103/2022 धारा 376,506 भादवि थाना दिलदार नगर
2.मु0अ0सं0 05/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) B.N.S. थाना गहमर जनपद गाजीपुर
3.मु0अ0सं0 06/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*अभियुक्त का नाम -* लालू कुमार पुत्र सुब्बा राम निवासी ग्राम उसिया दक्षिण मुहल्ला हरिजन बस्ती थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –* 1. मु0अ0सं0 99/2022 धारा 379/411 भादवि थाना रेवतीपुर गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 105/2022 धारा 379/411 भादवि थाना रेवतीपुर गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 05/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) B.N.S. थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी –*
06 अदद चोरी गयी मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –*
1. उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे चौकी प्रभारी सेवराई मय हमराह थाना गहमर