551 गरीबों को कंबल,251 वरिष्ठ जनों को सम्मान,2000 लोगों को भोजन भी मिला
केयर विलेज फाउंडेशन के तत्वावधान में समारोह सम्पन्न
गाजीपुर।जिले के नरवर गांव केयर विलेज फाउंडेशन के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ व अन्त्योदय ही हमारा संकल्प,भाजपा संविधान गौरव अभियान के क्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें खिचड़ी सहभोज व क्षेत्र के 551 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने वितरण करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हर सम्पन्न व्यक्ति को करना चाहिए जिससे समाज में भाईचारा सद्भाव और आपसी तालमेल बना रहे और सामाजिक समरसता का भाव विकसित हो सके।आगे कहा आज प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर इस पुनीत कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है,सामाजिक कार्यों में पूरी तरह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना सबकी जिम्मेदारी है।
आगे कहां की बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर को सर्वाधिक सम्मान भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने प्रदान किया है।देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सदैव संविधान का सम्मान करते हुए जनहित में काम किया है।इस मौके पर प्रमुख सीता सिंह, संजय चौबे,सुरेन्द्र पंथी,चतुर्भुज सिंह,रामबचन यादव,धर्मेंद्र कुमार सिंह,पप्पू सिंह,शशीप्रकाश सिहं,छोटू यादव, ग्राम प्रधान संगीता खरवार,अजय खरवार,संतोष यादव, राजीव राजभर,शिवराम चौहान,राधेश्याम यादव,कमलेश यादव, अरूण यादव,आनंद प्रकाश यादव,अनील यादव,धर्मेंद्र यादव, शिवकुमार जायसवाल,मुन्ना यादव,मुन्ना चौहान,वकील राम, आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के संयोजक सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा एवं केयर विलेज फाउंडेशन के संस्थापक विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।