भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में तीन घायल
दो का जिला अस्पताल में चल इलाज थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर मठिया गांव का मामला
मरदह गाजीपुर।भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में तीन घायल,दो का जिला अस्पताल में चल इलाज
थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर मठिया गांव में बुधवार को आपसी भूमि विवाद को लेकर दबंगों किया एक पक्ष पर जानलेवा हमला।मालूम हो कि गांव निवासी दोनों पक्षों में लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा जिस मामले में पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद बुधवार को गांव के प्रथम पक्ष नगीना यादव ने अपने पड़ोसी दुसरे पक्ष के सुरेश यादव के भूमि पर कब्जे की नियत से अतिक्रमण कर रहा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने रोक-टोक किया तो दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए प्रथम पक्ष के नगीना यादव ने अपने परिजनों संग मिलकर सुरेश यादव उम्र 50 को मारने पीटने लगे बीच बचाव करने पहुंची पत्नी प्रमिला देवी 40 वर्ष,व पुत्री पूजा यादव को ईट डंडे व लोहे के राड से वार कर लहूलुहान स्थिति में छोड़ फरार हो गए।गांव के लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के ही नगीना यादव,संतोष यादव,मोहन यादव पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीनों घायलों का उपचार सामूदायिक स्वास्थ्य पर कराया गया जहां से सुरेश यादव, प्रमिला यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।