गरीब असहाय विधवा दिव्यांग पात्र जनों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण
ओम् मां आदि शक्ति संस्कार शैक्षिक एवं सामाजिक विकास ट्रस्ट के बैनर तले
दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के ओम् मां आदि शक्ति संस्कार शैक्षिक एवं सामाजिक विकास ट्रस्ट के बैनर तले ओम् मां आदि शक्ति रिहैब इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन देवा की ओर से गरीबों के हमदर्द रहे चर्चित समाज सेवी स्व०कमला राय की स्मृति में तथा ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय विंध्याचल राय की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मकर-संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब असहाय विधवा दिव्यांग पात्र जनों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया। महिलाओं एवं पुरुषों को जहां ऊनी कंबल दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय चौबे (संस्थापक श्री विक्रमा चौबे संस्कृत महाविद्यालय देवा) ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा कमला राय और विंध्याचल राय के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। अपने उद्बोधन में संजय चौबे ने कहा कि ठंड की मार झेलने वालो के लिए कंबल वितरित किया जाना एक सराहनीय और पुण्य दायक कार्य है। ऐसे कार्यक्रम समाज को आईना दिखाते हुए लोगों को प्रेरित करते हैं। ऐसे कर्यक्रमो का आयोजन खुले मन से किया जाना चाहिए।ढेरों की संख्या में उपस्थित सभी पात्र धारकों के चेहरे पर ऊनी कंबल प्राप्त करने के बाद मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी।इस मौके पर अमरचंद पांडेय संजय चौबे नीरज राय अंबुज राय अरुण राय किशुन यादव उदय यादव सिंटू रात पुजारी राजीव राजभर जोगिंदर राजभर कमला राजभर मोनू माली मनोज राजभर कौशल्या रिंकू बिंदु देवी पारस दलाई जुटबंधन पासवान दिलीप कुबेर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश राय और संचालन नीरज कुमार राय ने किया।इसी कड़ी में खुदाबक्शपुर के ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव द्वारा माता फुलिया देवी की पुण्य स्मृति में छतमा गांव स्थित अपने आवास पर ग्राम पंचायत के विधवा विकलांग और जरूरत मंद लोगों में ठंड से बचाव के बाबत कंबल वितरित किया गया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि चानी महाराज श्यामा चरण राजभर आलोक राजभर महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।